Bollwood update – : शूरा खान का जलवा पूरे बी टाउन में दिख रहा है ! शादी को अभी एक महीना भी नहीं बीता कि शूरान ने अपना जलवा दिखाना शुरू कर दिया है और चारो तरफ बस शूरा के ही चर्चे हो रहे हैं ! अब शूरा का नया लुक सामने आया है ! नूडल टॉप में जब शूरा घर से बाहर निकली तो बस सब देखते ही रह गए और पैपराजी ने जमकर उनके पोज लिए ! ये तस्वीरें अब चारो तरफ तैर रही हैं और लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं ! एक यूजर ने तो यहां तक कह दिया कि शूरा तो मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) से भी ज्यादा हॉट एंड बोल्ड हैं !
ये कहना गलत नहीं होगा कि शूरा खान ने जब से अरबाज खान (Arbaaz Khan) से निकाह क्या किया हर जगह चर्चा बस उन्हीं की है ! हालांकि, ऐसा हो भी क्यों न मिस से मिसेज बनीं शूरा खान के बारे में हर कोई ज्यादा से ज्यादा जानना चाहता है ! ही तो एक वजह भी है कि निकाह के बाद जब शूरा खान (shura khan) ने पहली बार पब्लिक अपीयरेंस दी थी ! तो हर कोई उनके फैशन का मुरीद हो गया था ! इस दौरान उन्होंने अपने लुक को स्पेशल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी थी ! उन्होंने अपने लिए बोल्ड रेड कलर का बॉस लेडी अटायर चुना था ! जिसे उन्होंने इस तरह से स्टाइल किया कि उनका ओवरऑल लुक रेड कार्पेट लायक बन गया ! वहीं अब एक बार फिर शूरा खान ने अपने लुक का दमखम दिखा दिया है ! लेकिन इस बार उनके अंदाज और मिजाज पूरी तरह से बदले-बदले नजर आ रहे हैं !
दरअसल, अरबाज और शूरा की शादी को अभी सिर्फ 1 महीना ही बीता है, लेकिन वो बोल्ड बाला बनकर सबके सामने आ चुकी हैं ! जी हां, खान परिवार की नई-नवेली दुल्हन शूरा खान को जब बीते दिन मुंबई शहर के बांद्रा इलाके में स्पॉट किया, तो उन्हें ऐसे कपड़े पहनते देखा गया, जिसमें वो न काफी अलग लग रही थीं ! बल्कि उनकी अपीरियंस मलाइका तक की याद दिला रही थी ! तो अब शूरा का नया अवतार सुर्खियां बटोर रहा है और सलमान खान के भाई की दुल्हन अब दुल्हन नहीं किसी मॉडल की तरह छोटे छोटे कपड़े पहनकर घूमती फिर रही है और सब उनकी तारीफों के पुल बांध रहे हैं ! शूरा और अरबाज की शादी जितनी सुर्खियों में थी उससे कहीं ज्यादा अब उनका ये नया अवतार सुर्खियां बटोर रहा है !
you are truly a excellent webmaster. The web site loading
speed is amazing. It seems that you are doing any unique trick.
Also, The contents are masterpiece. you have performed a excellent activity on this subject!