जामताड़ा ! एक ऐसा नाम जिसको सुनते ही जहन में फुरफुरी आ जाती है ! शायद कुछ लोग जामताड़ा को जानते हैं लेकिन कुछ लोग नहीं जानते हैं ! देश के सबसे बदनाम इस इलाके के ऊपर एक वेब सीरीज भी बन चुकी हैं और जिसने वो वेब सीरीज देखी है वो जानता है कि जामताड़ा क्या है ! एक बार फिर ये जामताड़ा सुर्खियों में है और राष्ट्रीय फलक पर चमक रहा है ! यहां के रहने वाले एक युवक ने 49 रुपये का निवेश करके 1 करोड़ की भारी भरकम रकम जीती है ! इस युवकी की अगर बात की जा एत जिस घर में ये रहता है वो भी टूटा फूटा है और खाने पीने की तंगी है ! बेटे से परिवार को उम्मीदें बहुत थीं और बेटे ने उन उम्मीदों को अब पूरा भी कर दिया है ! बेटे ने एक झटके में रोड़पति से करोड़पति बनने का सफर तय कर लिया और परिवार अब बेटे की कामयाबी पर फूले नहीं समा रहा है !
जिस परिवार के पास खाने के लिए ढंग का खाना नहीं था और कल तक जिनके पास रहने के लिए कोई खास आशियाना नहीं था ! आज वो परिवार करोड़ों का मालिक बन गया है ! जैसे ही ये खबर पड़ोसियों और रिश्तेदारों को लगी तो सब बधाई देने पहुंच गए ! किसी ने लड़के से बिजनेस का आईडिया मांगा तो किसी ने पूछा कि महज 49 रुपये में रकम कैसे हासिल की ! ये लड़का कोई और नहीं मिथिलेश है और जहां का ये रहने वाला है वो वही बदनाम इलाका है जिसे जामताड़ा के नाम से लोग जानते हैं ! और ये कारनामा मिथिलेश ने ड्रीम इलेवन पर 49 रुपये की बाजी लगाकर अंजाम दिया है ! मिथिलेश की माने तो वो 3 महीने से लगातार ड्रीम इलेविन पर बाजी लगा रहा था लेकिन सफलता नहीं मिल पा रही थी ! मिथिलेश ने फिर हार नहीं मानी और लगातार अपने लक्ष्य को हासिल करने में लगा रहा ! उसने अबकी बार 49 रुपये में बाजी लगाई थी और सोचा था कि शायद उसका काम बन जाए और अबकी बार ऐसा हो भी गया ! मिथिलेश एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखते हैं और उनका घर भी टूटा फूटा है ! उनका कहना है कि जो पैसा उन्हे मिलेगा उससे वो अपने परिवार के भविष्य को सुधारने में लगाएंगे ! कोई बिजनेस करेंगे और घर बनवाएंगे !
मिथिलेश की माने तो अब तक परिवार ने बहुत परेशानियों को झेला है लेकिन अब सारी परेशानियां खत्म होने वाली है ! मिथिलेश का परिवार भी बेटे की सफलता पर इतरा रहा है ! एक वक्त था जब मिथिलेश फोन पर लगे रहता था तो उसके परिवार के लोग नाराज रहते थे लेकिन अब उसी फोन ने मिथिलेश को सफलता का शिकर दे दिया है तो परिवार के लोग जमकर उनकी तारीफ कर रहे हैं और बेटे की बल्लैया ले रहे हैं ! मिथिलेश का कहना है कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि ऐसा हो जाएगा लेकिन ऐसा हो गया और अब वो अपने बीते दौर को भूलना चाहते हैं और एक नई शुरुआत करना चाहते हैं !